Sharwan Bishnoi

आज हम घर में बनाए जाने वाले नेचुरल हेयर ग्रोथ ऑयल के बारे में जानेंगे जो बालों के लिए किसी रामबाण औषधि से कम नहीं है।

बालों को और स्कैल्प को पोषण प्रदान करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बहुत फायदेमंद माने जाते हैं।

इसके लिए सबसे पहले कच्चा धनिया लेकर उसको अच्छे से कूटकर उसका रस निकाल लें

अब इसको छानकर 7 चम्मच की मात्रा में किसी बाउल में डालें।

उसके बाद इस धनियां रस में दो चम्मच कोई भी नारियल का तेल डालकर अच्छे से मिला ले।

इसके बाद इस मिश्रण में दो चम्मच कैस्टर ऑयल यानि अरंडी का तेल डालें

उसके बाद इसे अच्छे से मिक्स कर ले ताकि तेल अलग ना रहे।

इस मिश्रण को कॉटन की सहायता से बालों की जड़ों में अच्छे से लगाएं।

और 15 - 20 मिनट तक अच्छे से मसाज करें जिससे कि यह स्केल्प में अंदर तक बैठ जाए।

इसका प्रयोग सप्ताह में दो या तीन बार कर सकते हैं।

इससे गंजेपन से छुटकारा मिलता है और बाल तेजी से लंबे होंगे और घने काले, मुलायम और चमकदार बनेंगे।

बालों के लिए बेस्ट हेयर ग्रोथ सीरम कौनसा है जानने के लिए विजिट करें -

Thanks for watching