हींग कई बीमारियों में काम आती है इसके सेवन से पेट के कीड़ों, शरीर में गांठ, पुराने जुखाम, बवासीर, पेट की समस्या, गैस, कब्ज, दर्द, अरुचि, पथरी, मधुमेंह, पेशाब संबंधी रोग, हृदय रोग, अपच, भूख की कमी, सूखी खांसी, श्वसन संबंधी रोग तथा उल्टी आदि बीमारियों में लाभ मिलता है। इसके साथ ही सुबह खाली पेट हींग का पानी पीना पेट की सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाता है।