बालों में हेयर सिरम का इस्तेमाल करने से बाल धूल मिट्टी और और ह्यूमिडिटी के नुकसान से बचे रह सकते हैं तथा हेयर सिरम डैमेज बालों को रिपेयर करने में काफी सहायक होते हैं।
हेयर सीरम का इस्तेमाल महिला और पुरुष दोनों ही कर सकते हैं इसके लगातार इस्तेमाल से बाल ज्यादा घने काले और स्मार्ट बनते हैं।
अगर आप अपने बालों को तेजी से लंबा और खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो बालों में नारियल या जैतून के तेल की नियमित मसाज करें।
बालों में सीरम या तेल लगाने के बाद सही तरीके से कंघी करना भी आवश्यक है क्योंकि इससे स्कैल्प में ब्लड का सरकुलेशन बेहतर रहता है।
बालों में नियमित विटामिन ई, प्रोटीन और मिनरल युक्त तेल लगाने से भी बाल घने, लंबे, मजबूत और चमकदार बनते हैं।