चेहरे पर निखार लाने के घरेलू नुस्खे 

Face glowing tips

चेहरे पर निखार लाने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट का प्रयोग करने के बजाय खानपान की आदतों में बदलाव और कुछ घरेलू Face glowing tips का उपयोग करना ज्यादा लाभकारी होता है। 

शरीर में अगर विटामिन्स और मिनरल्स की पर्याप्त मात्रा होगी और पेट ठीक से साफ होगा तो चेहरे में अपने आप ही निखार आने लगेगा।

शहद स्किन के लिए ब्लीच का काम करने के साथ मॉश्चराइजर करने में मदद करता है शहद से चेहरे की पांच मिनिट तक रोज मसाज करें।

मुल्तानी मिट्टी त्वचा की मृत कोशिकाएं व गंदगी को हटाकर त्वचा में निखार लाने में सहायक होती है।

त्वचा की रंगत निखारने के लिए स्किन पर गुलाबजल, खीरा, आलू एलोवेरा, मुल्तानी मिट्टी, दूध, दही जैसे पदार्थो का प्रयोग करना फायदेमंद है। 

आलू से तैयार फेस पैक त्वचा पर निखार लाने में फायदेमन्द होता है आलू का नितमित प्रयोग कील मुंहासे, पिम्पल्स और त्वचा के दाग-धब्बे दूर करता है।

केले का प्रयोग चेहरे पर निखार लाने में मददगार होता है इसके लिए कम पके हुए केले को दूध में अच्छे से मिलाकर फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

चेहरे की रंगत निखारने के लिए पपीता फेस पैक का प्रयोग लाभदायक है पपीपा बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करके त्वचा से जुड़ी समस्याएं दूर करता है।

दही में लैक्टिक एसिड मौजूद होने कारण यह स्किन के लिए फायदेमंद होता है इसलिए दही में नींबू का रस डालकर रोज चेहरे पर लगाएं।

त्वचा को हाइड्रेट व मॉइस्चराइज करने के बेसन फेस पैक फायदेमंद होता है साथ ही यह फाइन लाइन्स और रिंकल्स से बचाव कर त्वचा को जवां और चमकदार भी बनाये रखता है।

चेहरे से धूल मिट्टी साफ करने और अधिक धुप से स्किन पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव से बचने के लिए एलोवेरा जेल से चेहरा धोना चाहिए।

Other           stories