डार्क सर्किल कैसे हटाएं

Sharwan Bishnoi

डार्क सर्कल्स यानि आंखों के नीचे होने वाले काले घेरों को हटाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे और कुछ क्रीम का प्रयोग काफी कारगर साबित होता है।

मुल्तानी मिट्टी में शहद मिलाकर लगाने से त्वचा की मृत कोशिकाएं व डार्क सर्किल हटने के साथ साथ त्वचा में निखार आता है।

बेसन फेस पैक डार्क सर्किल हटाने में फायदेमंद होता है 

खीरा और नींबू का रस मिलाकर कॉटन की सहायता से डार्क सर्किल और चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद सादे पानी धो लें।

Royal Needs कम्पनी के अंडर आई जेल आँखों के नीचे के डार्क सर्कल को कम करने के लिए एक प्रभावशाली क्रीम है

डार्क सर्कल के लिए बेस्ट क्रीम का इस्तेमाल करके आप कुछ ही दिनों में इस समस्या से राहत पा सकते हैं।

आलू का रस का प्रयोग डार्क सर्किल की समस्या से छुटकारा दिलाने में मददगार होता है।

Herbal Under Eye क्रीम स्किन के लिए लाभदायक मानी जाती है यह त्वचा से दाग धब्बे और डार्क सर्किल हटाकर चेहरे को चमकाती है 

बॉयोटिक अंडर आई क्रीम डार्क सर्कल्स हटाने के साथ साथ आंखो के नीचे सूजन से छुटकारा दिलाने और त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने मे मदद करता है। 

डार्क सर्कल्स से बचने के लिए तेज धुप से चेहरा बचाकर रखना चाहिए। 

लॉरियल पेरिस रेविटालिफ्ट लेजर एक्स 3 ट्रांसफॉर्मिंग आई क्रीम भी डार्क सर्कल हटाने में सहायक है 

डार्क सर्कल्स हटाने के बेस्ट क्रीम के आप्शन मे Pilgrim Company का आई क्रीम भी शामिल है। 

ओले का लाइट वेट आई क्रीम त्वचा मे असमय होने वाली झुरियां और फाइन लाइन्स से निजात दिलाने मे मदद करता है।