तेज धूप की किरणों के संपर्क में आने से शरीर की त्वचा के ऊपर काले धब्बे बन जाते हैं। जिनको हम बेसन के उपयोग से दूर कर सकते हैं। बेसन का इस्तेमाल सर्दियों में त्वचा की टोन को डि-टेनिंग और चमकदार बनाने के लिए किया जाता है। इसके सुपर क्लींजिंग गुण चेहरे को बेहतरीन बनाने में मददगार होते हैं।