Tomato flu in hindi
बच्चों में तेजी से फैल रहे टोमैटो फ्लू के लक्षण कारण और कैसे बचें – Tomato flu kya hai
Tomato flu एक तरह का वायरल बुखार है। यह ज्यादातर पांच साल तक के बच्चों को अपनी चपेट में लेता है। अभी तक टोमैटो फ्लू का इलाज करने हेतु कोई विशेष दवाई तो उपलब्ध नहीं है। लेकिन Tomato fever तेजी से फैलने वाला बुखार होने के कारण इसको लेकर कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। आइए आपको बताते हैं इस टोमैटो फ्लू नामक वायरल यानी बुखार के बारे में सम्पूर्ण जानकारी यह क्या है कैसे फैलता है Tomato flu के लक्षण, कारण और बचाव के लिए सावधानियां क्या है
टोमैटो फ्लू क्या है / What is tomato flu in hindi
टोमैटो फ्लू एक वायरल बुखार है इसको टोमैटो फीवर के नाम से भी जाना जाता है। यह रोग छोटे बच्चों में ज्यादा फैल रहा है। दक्षिण के केरल में इसने दस्तक दी है वहां छोटे बच्चों में Tomato flu के लक्षण दिखाई देने शुरू हो चुके हैं। विशेषज्ञ का कहना है कि टोमैटो फीवर डेंगू बुखार (Dengue fever) या चिकनगुनिया के बाद होने वाली बीमारी है।
इस फ्लू की चपेट में आने वाले बच्चों में शरीर पर लाल दाने यानी टमाटर जैसे गोल गोल दाने, त्वचा पर जलन के साथ कुछ समय बाद बॉडी के डिहाइड्रेट होने पर बॉडी के कुछ हिस्सों पर फफोले होने लगते है। इस वायरल में बच्चों में थकान कमजोरी और सुस्ती के साथ साथ तेज बुखार भी आता है।
Contents
Tomato flu kya hai ? सम्पूर्ण जानकारी
भारत में अभी तक लोग कोरोना (Covid 19 in hindi) से पूरा उभर नहीं पाए थे की मंकीपॉक्स वायरस (Monkeypox virus in hindi) ने दस्तक दे दी और अब ये टोमैटो फीवर भी अपने पांव तेजी से पसार रहा है।
टोमैटो फ्लू के लक्षण क्या है : Tomato flu symptoms in hindi
इस रोग Tomato flu के शुरुआती लक्षण त्वचा पर लाल रंग के दाने निकलना है। यह दाने थोड़े समय में ही कुछ बड़े चकते बनने लगते है। टोमैटो फ्लू में तेज बुखार भी आता है। इस रोग में त्वचा पर रैशेज व जलन होती है टोमैटो फीवर के और भी लक्षण है जैसे
– बच्चों को थकान और सुस्ती महसूस होना
– तेज बुखार के साथ बदन दर्द होना
– जोडों में दर्द होना
– उल्टी दस्त होना
– पेट मे ऐंठन होना
– खांसी आना
– अधिक छींके आना
– नाक बहना भी एक लक्षण है।
टोमैटो फीवर में सावधानीयां : Tomato flu precautions in hindi
इस बीमारी से सजग रहने की आवश्यकता है। अगर किसी बच्चे में टोमैटो फीवर से सम्बंधित किसी प्रकार के लक्षण दिखाई दे तो तत्काल चिकित्सक को दिखाने की आवश्यकता है। साथ ही इस Tomato fever से संक्रमित बच्चे को साफ पानी पिलाते रहे जिससे बॉडी हाइड्रेट रहे। थोड़े थोड़े अंतराल से बच्चे को इलेक्ट्रोल पाउडर, ओआरएस, नारियल पानी व सॉफ्ट डाइट देते रहना चाहिए। जिससे बच्चा डिहायड्रेड होने से बचा रहें।
टोमैटो फीवर से संक्रमित होने पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस रोग में स्किन पर होने वाले रैशेज या फफोलो को खुजलाने से बचना चाहिए। इस रोग से पीड़ित बच्चे को गुनगुने पानी से नहलाना चाहिए और संक्रमित बच्चे या पास के लोगों यानी केयर टेकर के ज्यादा संपर्क में नहीं आना चाहिए क्योंकि इसके फैलने की आशंका अधिक रहती है।
टोमैटो फ्लू का स्थाई इलाज या इंजेक्शन तो अभी तक नहीं है। लेकिन फिर भी डॉक्टर्स के द्वारा इस रोग के उपचार में पूरे प्रयास और सावधानियां बरती जा रही है। चिकित्सा विभाग द्वारा इस वायरल को लेकर कुछ सावधानियां व दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
टोमैटो फ्लू के कारण क्या है : Tomato flu causes in hindi
टोमैटो फ्लू के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि टोमैटो फीवर के कारणों के बारे में अभी जांच चल रहीं हैं। इस बीमारी की चपेट में सबसे ज्यादा केरल के बच्चे आ रहे हैं। इसलिए इस फीवर के आसपास और अधिक फैलने की सम्भावना को देखते हुए अन्य राज्यों को भी इससे सावधान रहने की चेतावनी जारी की गई है।
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस लेख में हमने बात की है टोमैटो फ्लू क्या है इसके लक्षण, कारण और इससे बचने के उपाय व सावधानियां क्या है इस लेख के बारे में आपके कोई सुझाव या सवाल हो तो नीचे कमेंट में जरूर लिखें।
यह आर्टिकल Tomato flu kya hai सम्पूर्ण जानकारी आपको कैसा लगा कमेंट में बताना और पोस्ट को शेयर जरूर करना ताकि इस नये वायरस के बारे में उचित जानकारी लोगों तक पँहुच सके।
:- लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद :-
Related posts