Neend ki kami – सेहतमंद रहने के लिए जरूरी है अच्छी नींद जानें इसके नुकसान

नींद की कमी (Neend ki kami) के कारण होने वाले दुष्प्रभाव (Poor sleep side effects in hindi)

नींद की कमी (Neend ki kami) या कम नींद शरीर को बीमार कर सकती है साथ ही नींद की कमी ( sleep deprivation in hindi) का दिमाग पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए उचित अवधि वाली गहरी नींद अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी होती है। इस आर्टिकल में जानेंगे अच्छी नींद क्या है, अच्छी नींद का मतलब, कारण और कम नींद (Neend ki kami) के कारण स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ता है आइए जानते हैं सेहतमंद रहने के लिए क्यों जरूरी है अच्छी नींद (Neend ki kami ke nuksan in hindi)

आज के व्यस्तम समय और भागदौड़ भरी वअस्त-व्यस्त जीवनशैली के कारण लोग देर से सोते हैं और देर से उठते हैं। लेकिन कुछ लोग देर से सोकर सुबह जल्दी उठ जाते हैं। ऐसे में पर्याप्त नींद यानि नींद पूरी नहीं हो पाती है। रोज कम नींद लेने या 7-8 घंटे की पर्याप्त नींद नहीँ लेने के कारण स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं हो सकती है।

इसलिए शरीर की ऊर्जा को बेहतर बनाए रखने के लिए रोजाना कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद अवश्य लेनी चाहिए। नींद की कमी (sleep deprivation) के कारण इसका विपरीत असर मष्तिष्क, याददाश्त और स्वास्थ्य पर पड़ता है। साथ ही इसके कारण गुस्सा, चिड़चिड़ापन, मूड स्विंग जैसी समस्याओं के साथ साथ और भी बहुत सी स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

अच्छी नींद का मतलब (Neend ki kami kya hai)

व्यक्ति को स्वस्थ और तंदुरुस्त रहने के लिए सामान्यतः सात से आठ घंटे की नींद लेना आवश्यक होता है। बच्चों के लिए यह अवधि  9 से 10 घंटे हो सकती है। नींद पूरी होने के बाद जब हम सोकर उठते हैं तो खुद को तरोताजा और उर्जा से भरपूर पाते हैं यही अच्छी नींद यानी Good sleep) होती है।

लेकिन अगर नींद पूरी न हो तो शरीर मे सुस्ती के साथ साथ अनेक बीमारियों का भी खतरा बना रहता है। तथा नींद की कमी (sleep deficiency in hindi) के कारण शरीर का इम्यून सिस्टम भी कमजोर हो जाता है।

नींद की कमी से होने वाली समस्याएं (Neend ki kami ke side effects in hindi)

रोज नींद की कमी का सीधा असर मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। भरपूर नींद से शरीर के साथ-साथ दिमाग भी दुरुस्त रहता है तथा शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत बनाने के लिए अच्छी नींद जरूरी होती है। जिससे रोगों से बचने और लड़ने की शरीर को शक्ति मिलती है। इसके विपरीत अगर पर्याप्त नींद न आने के कारण शरीर में स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं पैदा होती है जैसे

ह्रदय रोग का कारण कम नींद

पर्याप्त नींद न लेने या नींद की कमी के कारण दिल के रोगों का खतरा बढ़ जाता है। Neend ki  kami के कारण शरीर में ब्लड का सरकुलेशन प्रभावित होता है और ब्लड प्रेशर (Blood pressure) के हाई या लो जैसी समस्याएं भी उत्पन्न होने लगती है।

साथ ही इसके कारण कोरोनरी हार्टडिजीज, कन्जेस्टिव हार्ट फैलियर, स्ट्रोक और हृदयाघात जैसी समस्याओं का कारण भी कम नींद हो सकता है। जानें  ह्रदय रोग में क्या खाना चाहिए 

मधुमेह का कारण कम नींद

नियमित पर्याप्त नींद ना लेने से डायबिटीज होने की संभावना बढ़ जाती है क्योंकि नींद की कमी से शरीर ब्लड शुगर यानी रक्त शर्करा को नियंत्रित करने वाले हार्मोन इंसुलिन को ठीक से नियंत्रित नहीं कर पाता है।

नींद की कमी इंसुलिन उत्पादन और ग्लूटेन टॉलरेंस को कम करती है। इसके कारण से कोशिकाएं इंसुलिन का उपयोग करने में कम प्रभावी हो सकती है जिसके कारण मधुमेह रोग हो सकता है।

वजन बढ़ने का कारण कम नींद

अगर हमारी नींद पूरी (Neend ki kami) नहीं होती है तो इसके कारण दिनभर थकान और सुस्ती की समस्या बनी रहती है। इस के कारण लोगों में अस्वस्थ भोजन खाने की भी आदत पड़ जाती है। जिससे वजन बढ़ता है।

इसके अलावा जो लोग कम सोते हैं उनके शरीर मे सुस्ती या आलस्य रहने के कारण उनकी शारीरिक क्रिया या व्यायाम भी छूट जाती है जिसके कारण शरीर का वजन या मोटापा बढ़ता है। जानें वजन घटाने के लिए डाइट प्लान 

मानसिक तनाव का कारण कम नींद

हमारी नींद के साथ हमारा मानसिक स्वास्थ्य जुड़ा हुआ होता है। इसलिए नींद की कमी के कारण इसका मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसलिए कहा जाता है कि जितनी अच्छी नींद होगी उतना अच्छा मानसिक स्वास्थ्य होगा। अनिंद्रा या नींद सम्बंधी समस्याओं के कारण मानसिक स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याएं होने की संभावना अधिक होती है।

जिन लोगों को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं उन्हें अपनी नींद और सोने की आदतों में सुधार करना चाहिए और पर्याप्त 8 घंटे नींद लेनी चाहिए क्योंकि नींद पूरी नही होने के कारण डिप्रेशन और एंजायटी जैसी बीमारियां होने का खतरा सदैव बना रहता है।

शारीरिक स्वास्थ्य में हानिकारक नींद की कमी

अच्छी नींद या पर्याप्त नींद न लेने से शारीरिक स्वास्थ्य पर भी हानिकारक प्रभाव पड़ता है। इसलिए स्वस्थ शारीरिक स्वास्थ्य के लिए 8 घंटे की पूरी नींद लेना आवश्यक होता है। क्योंकि कम नींद (Neend ki kami) शारीरिक क्षमता को कम करने में मुख्य भूमिका निभाती है।

रोजाना अच्छी नींद सोने से बॉडी शारीरिक रूप से स्वस्थ, तरोताजा और एक्टिव बनी रहती है। और व्यक्ति का मन दिनभर अपने रूटीन व दिनचर्या के कामों में लगा रहता है।

अनियमित मासिकधर्म का कारण नींद की कमी

रोजाना अनिंद्रा या नींद कम लेने से अनियमित पीरियड्स, स्पोटिंग और हैवी फ्लो जैसी मासिकधर्म सम्बंधी समस्याएं पैदा हो सकती है। साथ ही मासिक के दौरान दर्द और मूड स्विंग जैसी समस्याएं होने का कारण भी कम नींद होता है।

इसलिए महिलाओं को खासकर पीरियड्स के समय कम से कम आठ घंटे की पर्याप्त जरूर लेनी चाहिए। जिससे महिलाओं में पीरियड के दौरान होने वाली शारीरिक और मानसिक समस्याओ से बचा जा सके।

इम्युनिटी कमजोर होने का कारण नींद की कमी

रोज नींद की कमी का प्रभाव शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को नुकसान पहुंचाता है। क्योंकि नींद के दौरान शरीर की लगभग सभी कोशिकाओं की मरम्मत होती रहती है। लेकिन Neend ki kami से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोरहो जाती है और शरीर में किसी भी प्रकार के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

इसलिए नियमित 7 से 8 घंटे की पर्याप्त नींद लेना इम्यून सिस्टम को मजबूत रखने और बीमारियों से बचे रहने के लिए जरूरी होता है। जानें  इम्युनिटी बढ़ाने के घरेलू उपाय 

FAQ

Q 1. नींद नहीं आने के नुकसान क्या है?

Ans नियमित पर्याप्त नींद नहीं आने के कारण बहुत सी स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इससे मस्तिष्क की कार्य क्षमता कमजोर होने के साथ साथ ह्रदय रोग, डायबिटीज,मोटापा व शारिरीक एवं मानसिक समस्याएं पैदा होती है। इसके साथ ही महिलाओं में मानसिक तनाव, याददाश्त कमजोर व मासिक धर्म जैसी समस्याएं भी नींद की कमी से हो सकती है।

Q 2. नींद न आए तो क्या करना चाहिए?

Ans अगर किसी को नींद न आने या कम आने की समस्या हो तो नियमित जीवनशैली और खानपान की कुछ आदतों में बदलाव करना चाहिए। इसके लिए कुछ ऐसे फ़ूड का सेवन करना चाहिए जो नींद की कमी दूर करने में सहायक होते है। साथ नियमित योग, व्यायाम या शारीरिक एक्टिविटी करने से भी अच्छी नींद आने में मदद मिलती है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने जाना अच्छी नींद का महत्व या स्वस्थ रहने के लिए क्यो जरूरी है अच्छी नींद और Neend ki kami के कारण शरीर में होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में, Neend ki kami या नींद पूरी न लेने के कारण शरीर में किन किन बीमारियों का खतरा रहता है। इस लेख के बारे में आपके कोई सुझाव या सवाल हो तो कमेंट में लिखें तथा पोस्ट को अपने परिवार व दोस्तों के साथ शेयर भी करें।

इन्हें भी पढें-

Share This Product

में श्रवण बिश्नोई Nirogi Health का Founder और एक Professional Blogger हूँ। में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति पर आधारित स्वास्थ्य से संबधित जानकारियां इस ब्लॉग पर नियमित Publish करता रहता हूँ।

Leave a Comment