इन हेल्थ से जुड़ी समस्याओं से राहत दिलाती है अदरक जानिए इसके 9 फायदे | Ginger benefits in hindi

अदरक खाने के फायदे [Ginger benefits] Adrak ke fayde अदरक का सेवन कैसे करें Ginger in hindi

कई रोगों से बचने या स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से राहत पाने के लिए अदरक को अपने आहार में अवश्य शामिल करना चाहिए। यह अदरक चाय का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ मौसमी बीमारियों जैसे सर्दी-खांसी, जुकाम, बुखार, गले में खिंच खिंच, छाती में बलगम जैसी अनेक समस्याओं से राहत दिलाने में भी सहायक होती है। आगे विस्तार से जानते है Ginger benefits in hindi

ginger benefits in hindi
Ginger benefits in hindi

अदरक हर घर की किचन में मौजूद एक ऐसी औषधि है जिसका प्रयोग हर तरह की हेल्थ प्रोब्लेम्स में किया जाता है दादी नानी का मानना है की यह तुरंत राहत दिलाने में गुणकारी और Ginger benefits यानि फायदेमंद होती है। आपने कहावत तो जरूर सुनी होगी की Bandar kya jaane adrak ka swad

अदरक का प्रयोग कर किसी भारतीय घर में किया जाता है आयुर्वेद के अनुसार इसका इस्तेमाल बहुत सी हेल्थ संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए दवा के रूप में प्राचीन काल से परंपरागत रूप से किया जाता आ रहा है।

अदरक के फायदे / AdraK benefits in hindi

इसका किसी भी तरह से रोज सेवन करना शरीर में काफी पोषक तत्वों की कमी को दूर करने के साथ साथ अदरक में बहुत से औषधीय गुण भी पाए जाते है। यह शरीर के Digestive system को मजबूत करके अनेक रोगों से शरीर की रक्षा करने में मददगार होती है रोज अदरक का सेवन करने से इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है इसका इस्तेमाल करने के और भी बहुत से स्वास्थ्य लाभ या Ginger benefits है जैसे

अदरक का उपयोग भूख को बढ़ाने में बेहद गुणकारी होता है इसलिए अगर किसी को भूख कम या नहीं लगती है तो अदरक का किसी भी रूप से सेवन करना फायदेमंद होता है।

मूत्र संबंधी समस्याओं यानी यूरिन इन्फेक्शन से राहत पाने के लिए अदरक का रस पीना लाभदायक सिद्ध होता है।

पीठ या कमर दर्द व घुटनों के दर्द को दूर करने के लिए अदरक व गुड़ को मटठे के साथ मिलकर पीने राहत मिलती है।

अदरक और प्याज का रस 10 – 10 ग्राम की मात्रा में मिलाकर पीने से उल्टी या जी मिचलाने की समस्या से छुटकारा मिलता है।

क्षय रोग से राहत पाने के लिए शहद में अदरक का रस मिलाकर उपयोग करने से लाभ होता है।

अदरक के रस का सेवन गुड़ का साथ करने से शीतपित्त या स्किन पर होने वाले लाल चकतों से राहत पाने में लाभ मिलता है।

अदरक एक छोटा टुकड़ा मुंह में रखकर चूसने से हिचकी आने की समस्या से आराम मिलता है।

अगर गले में किसी तरह की समस्या या खीच खीच हो यानि गला खराब हो तो अदरक के टुकड़ों पर सेंधा नमक लगाकर खाने से गले सम्बंधी समस्याएं दूर होकर गला साफ होता है।

अदरक का किसी भी रूप में इस्तेमाल करने से पाचन क्रिया काफी मजबूत होती है।

शरीर में होने वाले तमाम तरह के वात रोगों से छुटकारा पाने के लिए नियमित तौर पर सब्जी में अदरक का प्रयोग किया जाना लाभकारी सिद्ध होता है।

अदरक का किसी भी रूप में नियमित सेवन करने से लिवर की कार्यक्षमता बढ़ती है तथा शरीर से किसी भी प्रकार के विशाक्त पदार्थों को बाहर निकलने में काफी मदद मिलती है।

हृदय से जुड़ी समस्याएं जैसे ब्लॉकेज, रक्तचाप, कोलेस्ट्रॉल आदि से राहत पाने के लिए भी अदरक के रस का सेवन शहद के साथ मिलाकर किया जाना लाभकारी माना जाता है।

अदरक शरीर कैंसर कोशिकाओं को पनपने से रोकने और इन कोशिकाओं को नष्ट करने में भी काफी सक्षम होती है।

अदरक की तासीर काफी गर्म होने के कारण यह शादीशुदा पुरुषों की शादीशुदा जिंदगी में खुशियां लाने में भी सहायक होती है।

अगर सिर में दर्द या माइग्रेन की समस्या है तो अदरक को चूसने या इसका रस निकाल कर आधा चम्मच रस को आधा चम्मच शहद में मिलाकर चाटने से आराम मिलता है।

महिलाओं को मासिक धर्म के समय होने वाले दर्द को कम करने के लिए अदरक या अदरक के रस का उपयोग किया जाना फायदेमंद साबित होता है।

शरीर के वजन को नियंत्रित रखने के लिए भी अदरक का इस्तेमाल फायदेमंद साबित होता है।

अदरक का इस्तेमाल कैसे करें (Ginger benefits and uses in hindi)

ताजा अदरक का प्रयोग बहुत से तरीकों से किया जा सकता है। अदरक को चाय में डालकर, सब्जियों में डालकर, इसका रस निकालकर तथा चबाकर खाना या किसी भी रूप में इसका सेवन करना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक माना जाता है इसके अलावा इसके और भी बहुत से प्रयोग होते हैं जैसे

1 अदरक को सुखाकर पाउडर बनाकर इसमें अजवाइन, काला नमक तथा आंवला पाउडर को मिलाकर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

2. एक गिलास पानी में अदरक के कुछ टुकड़े डालकर अच्छे से उबालकर गुनगुना होने पर उपयोग किया जा सकता है।

3. अदरक तथा आंवला दोनों को मिलाकर कैंडी तैयार करके या इसकी गोलियां बनाकर प्रयोग किया जा सकता है।

4. अदरक से चटनी बनाकर या इसका अचार बनाकर स्टोर करके रखा जा सकता है तथा जरूरत अनुसार प्रयोग में लिया जा सकता है।

5. किसी प्रकार की सब्जियां बनाने या खिचड़ी आदि को बनाने में भी अदरक का प्रयोग किया जा सकता है।

6. अदरक के छोटे टुकड़े को मुंह मे रखकर चूसने से भी बहुत सी समस्याओं से राहत पाने में मदद मिलती है।

अदरक का उपयोग करने के दौरान सावधानी

अगर इसका सही तरीको से और उचित मात्रा में प्रयोग किया जाये तो इसके अनगिनत फायदे यानि Ginger benefits है नहीं तो यह नुकसानदेह भी हो सकती है।

अदरक स्वाद में काफी तेज होने के साथ-साथ असरदार भी बहुत तेज होती है। इसलिए इसका इस्तेमाल करने के दौरान इसकी मात्रा का विशेष ध्यान रखना चाहिए। दिनभर में अदरक का तीन ग्राम से ज्यादा मात्रा में सेवन नहीं करना चाहिए।

दोस्तों आशा करते हैं आपको यह जानकारी Ginger benefits या अदरक के फायदे जरूर अच्छी लगी होगी कॉमेंट करके जरूर बताना और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करना।

।।इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।।

Related posts –

Share This Product

में श्रवण बिश्नोई Nirogi Health का Founder और एक Professional Blogger हूँ। में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति पर आधारित स्वास्थ्य से संबधित जानकारियां इस ब्लॉग पर नियमित Publish करता रहता हूँ।

Leave a Comment