शरीर की रोगों से रक्षा करने वाली मेथी खाने के फायदे | Fenugreek seeds benefits in hindi

मेथी खाने के फायदे [Benefits of fenugreek seeds] Methi dana benefits, मेथी दाना खाने के फायदे, Methi dana ke fayde

मेथी यानि Fenugreek का सेवन प्राचीन समय से पूरे विश्व भर में किया जाता है। आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति में मेथी खाने के फायदे और महत्व के बारे में काफी विस्तार से बताया गया है। मेथी खाने के फायदे अनगिनत होते हैं लेकिन अधिकतर लोग यह नहीं जानते होंगे की मेथी के सेवन कैसे किया जाता है और यह किन किन स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याओं से राहत दिलाने में मददगार है। इसलिए इस लेख में हम Fenugreek seeds यानि मेथी के फायदों के साथ साथ इसके बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

मेथी खाने के फायदे / Benefits of fenugreek seeds

  • रोज मेथी खाने से मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है।
  • मेथी खाने से कोलेस्ट्रॉल लेवल नियंत्रित रहता है।
  • पाचन क्रिया में सुधार करने में मेथी सहायक होती है।
  • यौन सम्बंधी समस्याओं को दूर करके यौन ड्राइव में सुधार करती है।
  • मेथी के सेवन उच्च रक्तशर्करा के स्तर को कम करता है।
  • हृदय रोगों के खतरे को भी मेथी कम करने में सहायक है।
  • मेथी के सेवन शरीर का वजन नियंत्रित रखने में लाभकारी होता है।
  • टेस्टोस्टेरोन स्राव को बढ़ाने में मेथी बहुत मददगार होती है।
  • मासिक धर्म की ऐंठन को कम करने में मेथी फायदेमंद होती है।
  • मेथी महिलाओं के स्तन के दूध उत्पादन में सुधार करती है।

मेथी या Methi dana का उपयोग विभिन्न रूपों में हजारों तरह की बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है, पाचन संबंधी समस्याएं, जिनमें भूख न लगना, कब्ज और गैस्ट्राइटिस शामिल हैं, स्तन दूध उत्पादन के साथ-साथ प्रवाह, कम टेस्टोस्टेरोन या कामेच्छा, मधुमेह, रजोनिवृत्ति, दर्दनाक माहवारी, उच्च रक्त चाप, वात रोग, साँस लेने में तकलीफ, मोटापा, कम व्यायाम प्रदर्शन, फोड़ें, खुले घाव, अल्सर, माइग्रेन और सिरदर्द, प्रसव पीड़ा, मांसपेशियों में दर्द आदि शामिल है।

Table of Contents

आयुर्वेद में मेथी का महत्व (Importance of methi seeds)

दोस्तों आपने अपने बड़े बुजुर्गों को अक्सर शरीर से जुड़ी किसी प्रकार की समस्याओं से निजात पाने के लिए मेथी खाते हुए जरूर देखा होगा। उम्र दराज लोग आज भी मांसपेशियों, जोडों, घुटनों आदि में होने वाले दर्द से बचने या छुटकारा पाने के लिए Methi dana के लड्डू बनाकर सेवन करते हैं तथा जब भी कभी उन्हें कब्ज, एसिडिटी या पेट से जुड़ी कोई समस्या हो या फिर पत्थरी का दर्द उठता है तो वे एक गिलास गुनगुने पानी के साथ एक चम्मच मेथी को चबाकर खा लेते हैं और बिना किसी भी दवाई के ही सभी प्रकार की परेशानियों का समाधान आसानी से कर लेते हैं।

क्योंकि हमारे घर में हर मर्ज की दवा उपलब्ध होती है लेकिन हमें इनके बारे में उचित जानकारी नहीं होने के कारण हम उपयोग नहीं कर पाते है और चिकित्सक के पास या औषधालय की और भागते हैं और उनके द्वारा दी गई टैबलेट या दवाई का प्रयोग करके समस्याओं से राहत पाने का प्रयत्न करते हैं। इन छोटी छोटी सामान्य समस्याओं के दौरान उपयोग की जाने वाली एलौपैथी दवाओं के दुष्प्रभाव भी काफी होते है।

इसलिए हमारे आस पास होने वाली इन जड़ी बूटियों, घरेलू नुस्खों तथा आयुर्वेदिक उपायों के बारे में जानकारी होने से इन शारीरिक समस्याओं से आसानी छुटकारा पाने के साथ साथ दवाओं से होने वाले दुष्प्रभावों से भी बचे रह सकते हैं तथा आयुर्वेद चिकित्सा और इन घरेलू नुस्खों को अपनाने से हमेशा स्वस्थ रहने व बीमारियों से बचे रहने में भी काफी मदद मिलती है।

दोस्तों आपको ये जानकर हैरानी होगी कि मेथी खाने से स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याएं दूर तो होती है इसका लगातार उपयोग करने से उम्र बढ़ने के साथ शरीर में होने वाली कमजोरी व किसी तरह का दर्द, जकड़न जैसी बहुत सी प्रोब्लेम्स का खतरा भी काफी कम होता है। रोजाना एक चम्मच Methi dana का किसी भी रूप में सेवन करने से बॉडी में उम्र बढ़ने का प्रभाव भी कम होने लगता है।

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मेथी में ऐसे कई सारे गुण मौजूद होते हैं जोकि बड़ी से बड़ी बीमारियों को भी चुटकियों में दूर कर सकते है जिनके लिए आपको बार-बार दवाई लेने की या डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं है। लेकिन अगर आप अभी तक मेथी के फायदे (Fenugreek seeds benefits) से अनजान हैं तो हम आपको आज बताएंगे कि कैसे एक चम्मच मेथी से हमारे बड़े-बड़े रोग दूर हो सकते हैं और मेथी में ऐसे कौन कौन से पोषक तत्व और औषधीय गुण पाए जाते हैं जो सेहत के लिए गुणकारी साबित होते हैं और सेहत के लिए Fenugreek seeds या मेथी के फायदे क्या क्या होते है। इसलिए लेख अंत जरूर पढ़ें

Read More –

मेथी में पोषक तत्व (Fenugreek nutrition in hindi)

सबसे पहले हम जानते हैं कि मेथी में कौन-कौन से गुण पाए जाते हैं। दरअसल मेथी में उच्च मात्रा में फाइबर मौजूद होता है। मेथी में Galactomannan नाम का एक एलीमेंट पाया जाता है जोकि शरीर के लिए काफी अच्छा माना जाता है। साथ ही यह बढ़ते हुए फैट को कम करने में भी काफी असरदार होता है यह शरीर से ATP के रूप में फैट बर्न करने का कार्य करता है।

मेथी के जरिये हम कई तरह के विकारों और रोगों का इलाज कर सकते हैं। शरीर के लिए आवश्यक सभी तरह के पोषक तत्व मेथी मौजूद होते हैं। मेथी में प्रोटीन, टोटल लिपिड, ऊर्जा, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, फास्फोरस, पोटैशियम, जिंक, मैंगनीज, विटामिन सी, विटामिन बी, सोडियम, कार्बोहाइड्रेट आदि तत्व मौजूद होते है।

इसलिए रोज एक चम्मच मेथीदाना के चूर्ण (Fenugreek seeds) का सेवन गुनगुने पानी या दूध के साथ करना सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होने के साथ साथ मांसपेशियों की कमजोरी, जोड़ो दर्द, घुटने दर्द, कमर दर्द आदि से भी छुटकारा दिलाने में काफी मददगार साबित होता है क्योंकि शरीर में होने वाले किसी भी प्रकार के दर्द से राहत दिलाने के लिए मेथी को रामबाण औषधि माना जाता हैं।

पुरुषों के लिए मेथी के फायदे (Fenugreek benefits for men)

मेथी का किसी भी रूप में सेवन करना पुरुषों के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होता है। मेथी दानों का नियमित सेवन करने से शरीर का वजन कंट्रोल रहता है और शारीरिक कमजोरी दूर होकर शरीर एनर्जिक व तरोताजा बना रहता है। इससे नींद भी अच्छी आती है और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है। Methi dana खाने से पुरुषों के स्‍पर्म काउंट में भी बढ़ोतरी होती है।

पुरुषों में बढ़ती उम्र के कारण होने वाली सभी तरह की समस्याओं से राहत दिलाने में मेथी एक गुणकारी औषधि का काम करती है। इससे हड्डियां मजबूत होती है और बढ़ती उम्र का प्रभाव कम होता है। इसलिए पुरुषों को एक चम्मच मेथी दाना या Methi dana powder का रोजाना इस्तेमाल करना सम्पूर्ण सेहत के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होता है।

महिलाओं के लिए मेथी के फायदे (Fenugreek benefits for females)

मेथी महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद होती है। इसका अगर नियमित सेवन किया जाए तो स्किन व बालों सम्बंधी समस्याओं से बचा जा सकता है। मेथी बढ़ती उम्र के प्रभाव को काफी कम करती है। महिलाओं को मासिक धर्म में होने वाली परेशानी से भी मेथी छुटकारा दिलाने में सहायक है।

इसके अलावा मेथी में फाइटोस्ट्रोजन पाया जाता है जो स्तनपान कराने वाली माताओं बहनों में दूध उत्पादन को बढ़ाने में बहुत मदद करता है। एक महिला के स्तन के दूध को मेथी इसलिए बढ़ाती है क्योंकि यह एक गैलेक्टोगोग के रूप में काम करती है। इसलिए नियमित तौर पर मेथी के सेवन करने से महिला के स्तनों में दूध वृद्धि के साथ साथ आकार भी सुडौल होता है तथा त्वचा में ढीलापन भी नहीं आता है।

fenugreek seeds in hindi
Methi Dana

हृदय रोग के खतरे को कम करेगी मेथी

मेथी का नियमित तौर पर सेवन करना दिल के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। क्योंकि इसके बीजों Fenugreek seeds में लगभग 25 प्रतिशत गैलेक्टोमनैनन होते हैं। यह एक प्रकार का प्राकृतिक घुलनशील फाइबर है जो विशेष रूप से हार्ट को स्वस्थ व मजबूत बनाने और हृदय रोग के खतरों से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

वजन घटाए मेथी के बीज

अगर आप शरीर के बढ़े हुए वजन से परेशान हैं और अपना Weight loss tips या वजन कम करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए मेथी दाना किसी वरदान से कम नहीं है। क्योंकि Fenugreek seeds बिना किसी तरह की मेहनत किए ही आपके मोटापे को घटाने में आपकी काफी मदद करेगी। क्योंकि रोजाना मेथी खाने से पेट की भूख काफी कम होती है और अगर आपको भूख कम लगेगी तो निश्चित ही आप बेकार की कैलोरीज़ खाने से बचेंगें, जिसके कारण आपके शरीर का वजन अपने आप ही कम होना शुरू हो जाएगा।

पाचन शक्ति बढ़ाये मेथी दाना

पाचन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए मेथी का किसी भी रूप में इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें ऐसे पाचक एंजाइम मौजूद होते हैं जो सम्पूर्ण डायजेस्टिव सिस्टम को मजबूत करके इनकी कार्यक्षमता बढ़ाने में मददगार है। इसलिए मेथी पाचन क्रिया में सुधार करने के साथ साथ पेट दर्द को भी कम कर सकती है। तथा मेथी का पानी कब्ज से राहत दिलाने में भी काफी मदद करता है।

मधुमेह रोग के खतरे से बचाए मेथी दाना

नियमित तौर पर Methi dana खाने या मेथी वाला पानी पीने से शरीर में शुगर को जमा होने से रोकने में काफी मदद मिलती है। इसका लगातार इस्तेमाल करते रहने से शुगर ब्रेकडाउन होकर बॉडी से बाहर निकल जाता है। मेथी का किसी भी रूप में किया गया उपयोग शरीर के मेटाबॉलिज्‍म को भी बढाता है जिससे शुगर के साथ साथ और भी बहुत सी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।

गुर्दे की पथरी में मेथी के फायदे

जिन लोगों को गुर्दे में पथरी की शिकायत हैं उन्हें मेथी के दानों का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। क्योंकि Methi dana पथरी के कारण होने वाले दर्द से छुटकारा दिलाने में मदद करेगी तथा पथरी धीरे धीरे खुरने लगेगी और गायब हो जाएगी। इसके लिए रोजाना एक गिलास गुनगुने गर्म पानी के साथ एक चम्मच मेथी दाना या मेथी दाना पाउडर का सेवन अवश्य चाहिए।

मेथी की पत्तियों के फायदे – Methi leaf benefits in hindi

ताजा मेथी वर्ष में 7 – 8 महीनों तक उबलब्ध होती है मुख्यतः सर्दी के मौसम में बाजार में खूब मेथी भी देखने को मिलती है। मेथी के पत्तों में प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम, फास्फोरस तथा विटामिन K जैसे तत्व अत्यधिक मात्रा में पाए जाते है। हरी मेथी स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होती है इसलिए आइए जानते है इसके फायदे

1. अगर हमारा पेट ठीक रहता है तो सम्पूर्ण स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और मेथी पेट के लिए काफी लाभदायक होती है।

2. मेथी के सेवन स्किन के लिए भी बेहद लाभकारी होता है इससे त्वचा की खूबसूरती बनी रहती है।

3. मेथी की सब्जी में अदरक और गर्म मसाला डालकर खाने से लो रक्तचाप, कब्ज में भी फायदा होता है।

4. सुबह-शाम मेथी का रस पीने से डायबिटीज रोग में लाभ मिलता है।

5. मेथी में मौजूद पाचक एंजाइम अग्नाशय को अधिक क्रियाशील बनाते हैं इससे पाचन क्रिया अत्यंत सरल हो जाती है।

6. हरी मेथी रक्त शर्करा को काफी कम करती हैं। इसलिए यह डायबिटीज रोगियों के लिए भी फायदेमंद होती है।

मेथी दाना के फायदे –  Methi dana benefits in hindi

मेथी दाना को Fenugreek Seeds भी कहा जाता है, यह एक लोकप्रिय सुपरफूड है जिसका उपयोग औषधि के रूप में किया जाता है। Methi dana के बहुत सारे स्वास्थ्य लाभ होते हैं इसलिए इसे अपने आहार में अवश्य शामिल करना चाहिए।

मेथी दाना यानी मेथी के बीच का पूरे वर्ष भर उपयोग किया जा सकता है तथा यह संपूर्ण सेहत के लिए लाभकारी होती है इसका पाउडर बनाकर, भिगोकर, सब्जी बनाकर तथा अन्य रेसिपीज में भी मेथीदाना का प्रयोग किया जा सकता है।

1. हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, अपच, एसिडिटी आदि रोगों से राहत दिलाने में मेथी के बीज का उपयोग लाभकारी होता है।

2. मेथी के कुछ दाने रोज खाये जाएं तो मानसिक सक्रियता काफी बढ़ती है।

3. रोजाना एक चम्मच मेथी दाना पाउडर पानी के साथ सेवन करने से डायबिटीज रोग का खतरा बहुत कम हो जाता है।

4. मेथी दाना को रातभर पानी में भिगोकर सुबह खाली पेट दाना चबाकर खाएं और पानी पी लें इससे बॉडी का वजन नियंत्रित रहता है।

मेथी पानी के फायदे (Fenugreek water benefits in hindi)

इसको भिगोकर के भी इसका पानी यानि मेथी पानी पीया जाता है और भीगी हुई मेथी को चबाकर खाया जाता है। Methi dana से पानी बनाने के लिए बहुत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए एक से डेढ़ चम्मच मेथी दानों को एक गिलास साफ पानी में रात को भिगो दें और सुबह उठकर इस मेथी पानी को अच्छे से छान करके इस पानी को खाली पेट पीएं। अगर आप चाहे तो मेथी दानों को भी अच्छे से चबाकर खा सकते हैं।

सुबह खाली पेट मेथी पानी पीना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसे पीने से शरीर में मौजूद विषाक्त तत्व बाहर निकल जाते हैं जिससे बहुत सी बीमारियों का खतरा कम होता है। खाली पेट मेथी पानी पीने के और भी कई फायदे हैं जैसे

  • वजन घटाने में मेथी पानी काफी मददगार है।
  • यह कोलेस्ट्रॉल को काफी तेजी से कम करता है
  • मेथी पानी डायबिटीज को कंट्रोल करता है।
  • यह एसिडिटी की प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाता है।
  • मेथी पानी पाचन तंत्र को काफी मजबूत करता है।
  • कब्ज की समस्या से परमानेंट छुटकारा दिलाता है।
  • जोड़ों व मांसपेशियों के दर्द को भी कम करता है।
  • शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालकर बॉडी को क्लीन करता है।
  • इसकी तासीर गर्म होने से इसमें सर्दी दूर करने की भी क्षमता है।

मेथी के सेवन कैसे करें (Fenugreek uses in hindi)

मेथी का सेवन विभिन्न तरीकों से किया जाता है ताजा मेथी की सब्जी बनाकर या इसकी पत्तियों का रस निकालकर सेवन किया जाता है। इसकी पत्तियों को छाया में सुखाकर पाउडर बनाकर भी साल भर सेवन किया जा सकता है। इसके अलावा मेथी दानों को पानी भिगोकर, Methi dana से सब्जी बनाकर, अंकुरित करके तथा अलग अलग उत्पाद बनाने में या विभिन्न प्रकार की रेसिपी में इस्तेमाल किया जा सकता है।

प्राचीन काल से मेथी के लड्डुओं का काफी प्रचलन रहा है तथा इससे बहुत ही स्वादिष्ट लड्डू बना कर भी उपयोग किए जाते हैं। साथ ही मेथी का उपयोग अचार, चटनी आदि में भी किया जाता है।

मेथी के नुकसान (Side effects of fenugreek seeds)

वैसे तो मेथी खाने फायदे ही फायदे है कोई अधिक नुकसान नहीं है लेकिन मेथी काफी गर्म होती है, इसलिए गर्भावस्था में महिलाएं केवल डॉक्टर की सलाह पर ही इसका सेवन करें। किसी किसी को मेथी से एलर्जी की शिकायत भी हो सकती है तो ऐसी स्थिति में चिकित्सक से परामर्श लेना ही उचित हो सकता है।

FAQ – Fenugreek seeds के बारे में पूछे जाने वाले सवाल

Q1. मेथी भिगोकर खाने से क्या लाभ होता है?

मेथी के दानों को रात भर भिगोकर खाना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है यह शुगर लेवल को कंट्रोल करती है, भीगी मेथी से हड्डियां मजबूत होती है वजन कंट्रोल रहता है कोलेस्ट्रोल व पेट संबंधी रोगों से छुटकारा मिलता है।

Q2. क्या मेथी हीमोग्लोबिन बढ़ाती है?

मेथी के दानों का किसी भी रूप में नियमित उपयोग करना रक्त में हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ाने के साथ-साथ एनीमिया रोग से छुटकारा दिलाने में भी मददगार होता है क्योंकि मेथी में शरीर के लिए आवश्यक सभी तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमनें मेथी के फायदों (Fenugreek seeds benefits) और उपयोग के बारे में विस्तार से जाना, मेथी के जरिये हम कई तरह के विकारों और रोगों का इलाज कर सकते हैं। मेथी में ऐसे बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर के लिए जरूरी होते हैं इसलिए मेथी के नियमित तौर पर सेवन करना चाहिए। इस लेख या स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में आपके कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

दोस्तों आशा करते हैं आपको यह लेख Fenugreek seeds benefits in hindi जरूर पसंद आया होगा और यह आपके लिए काफी उपयोगी भी साबित हो सकता है इसलिए इसे शेयर करना न भूलें और हमे कॉमेंट करके भी अवश्य बताएं ताकि ऐसी ही स्वास्थ्यवर्धक जानकारियां आप तक यूंही पहुंचती रहें।

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

इन्हें भी पढें –